2014-07-30 12:25:54

कुंभकोनम: स्कूल में लगी आग के लिए 10 दोषी करार


कुंभकोनम, बुधवार, 30 जुलाई सन् 2014(ऊका): तमिलनाडु की एक अदालत ने 10 लोगों को, कुंभकोनम में, 2004 में, एक स्कूल में लगी आग के लिये दोषी करार दिया है। इस घटना में 94 बच्चे ज़िदा जल गये थे।
दोषी करार दिये गये लोगों में स्कूल का मालिक, स्कूल की संचालिका और कुंभकोनम स्कूल के प्रिंसिपल शामिल हैं।
आग उस रसोईघर में शुरू हुई थी जहाँ बच्चों के लिये नि: शुल्क मध्याह्न भोजन योजना के तहत भोजन बनाया जा रहा था।
आग जल्द ही फैल गई तथा स्कूल की छत भी आग की चपेट में आ गई।
आठ और 10 साल के बीच के लगभग 200 बच्चे एक कक्षा में फँस गये थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कक्षा से बाहर जाने के लिये एक संकीर्ण सीढ़ी थी किन्तु बच्चों के बाहर भागने से पहले ही जलती हुई छत उन पर आ गिरी।
आग में मृत 94 बच्चों के अलावा दर्ज़नों गम्भीर रूप से घायल हो गये थे।
इस मामले में 21 व्यक्तियों पर आरोप लगाये गये थे जिनमें से 11 को अदालत ने बरी कर दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.