2014-07-26 15:46:01

संत पापा ने कार्डिनल अंजेलो स्कोला को अपना विशेष राजदूत नियुक्त किया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 26 जुलाई 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने 26 जुलाई को मिलान के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंजेलो स्कोला को, तीन मंजूषियों के अवशेष को मिलान से जर्मनी के कोलोने में स्थानांतरित करने के 850 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के लिए विशेष राजदूत नियुक्त किया।
जयन्ती 28 सितम्बर को मनाई जायेगी।
तीन मंजूषी राजाओं का वर्णन हम संत मती रचित सुसमाचार में पाते हैं। मंजूषी प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने ख्रीस्त की आराधना हेतु लम्बी दूरी तय की थी इसलिए उनकी यात्रा को ख्रीस्तीय तीर्थयात्रा का प्रतीक माना जाता है। मिलान में उनके अवशेष बेतलेहेम से कहीं अधिक समय तक रखे गये थे।
सन् 1160 ई. में रोमन प्रशासक फ्रेडरिक बरबारोसा ने इन अवशेष को कोलोने के महाधर्माध्यक्ष राईलैंड वान डसेल को सौंप दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.