2014-07-26 12:53:02

जोको विदोदो के राष्ट्रपति बनने का काथलिक कलीसिया ने स्वागत किया


जकार्ता, शनिवार 27 जुलाई, 2014 (एशियान्युज़) इंडोनेशिया की काथलिक कलीसिया ने जोको विदोदो के नये राष्ट्रपति चुने जाने का ‘हर्ष और आशा’ के साथ स्वागत किया।

उक्त बात की जानकारी देते हुए इंडोनेशियाई धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष और जकार्ता के महाधर्माध्यक्ष मान्यवर इग्नासियुस सुहार्यो ने कहीं।

उन्होंने ‘एशियान्युज़’ से बातें करते हुए कहा कि नये राष्ट्रपति का आम लोगों और उनकी समस्याओं से जुड़ा रहना, उनका प्रभावकारी तरीके से समस्याओं के समाधान करने के तरीके कलीसिया की सामाजिक शिक्षा और राष्ट्र के संविधान के अनुरूप है।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि राष्ट्रपति खुद नहीं बदलेंगे पर राष्ट्र को नया रूप प्रदान करेंगे।

मालूम हो कि जोको विदोदो को हाल में हुए चुनाव के बाद 9 जुलाई को राष्ट्रपति चुना गया है जिन्हें 53 प्रतिशत मतदान प्राप्त हुआ। देश में उन्हें ‘जोकोवी’ के नाम से जाना जाता है।

सेमारांग के महाधर्माध्यक्ष मान्यवर जोहानेस पूजासुमात्रा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि राष्ट्रपति उनके उनके प्रांत के आम व्यक्ति हैं । उनकी आशा है कि उनके नेतृत्व में ग़रीबों और आम लोगों विशेष कर के समाज के उपेक्षित रहे हैं उनका कल्याण हो सकेगा।

उधर सेन्ट्रल कलीमन्तान के पलंगकार्य के महाधर्माध्यक्ष मान्यवर ए.एम सुतरिसनातमाका का मानना है कि जोकोवी की सरकार अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करेगी और कलीसिया निर्भीक होकर अपनी सेवा प्रदान करेगी।










All the contents on this site are copyrighted ©.