2014-07-26 15:40:36

कारीतास द्वारा गज़ा की सहायता


वाटिकन सिटी, शनिवार, 26 जुलाई 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ काथलिक कलीसिया का अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठन (अंतरराष्ट्रीय कारीतास) ने गज़ा की मदद हेतु एक आपातकालिक अपील की है।
कारीतास के अनुसार संघर्ष के शिकार लोगों में अधिकतर बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग शामिल हैं।
कारीतास ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए कहा, ″गज़ावासियों की बढ़ती आवश्यकताओं के सम्मुख ख्रीस्त की कलीसिया चुप नहीं रह सकती।″
उन्होंने बतलाया कि आपालकालिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण में करीतास, चार अस्पतालों द्वारा दवा एवं चिकित्सा सहायता के साथ 1.1 लाख यूरो अनुदान करेगा। 2 हजार परिवारों के लिए भोजन की आपूर्ति तथा जेनेरेटर के लिए इंधन का भी प्रबंध करेगा।
दूसरा चरण, तीन महीने बाद लागू की जायेगी जिसमें 2 हज़ार परिवारों के लिए वित्त, 3 हज़ार परिवारों के लिए स्वच्छता किट तथा बच्चों को मनोवैज्ञानिक समर्थन तथा विस्थापित गज़वासियों के लिए आम चिकित्सा जांच की सुविधा उपलब्ध की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.