2014-07-25 15:41:28

‘साम्प्रदायिक ताकतों’ के दबाव में खंडवा जिला प्रशासन


खंडवा, शुक्रवार 25 जुलाई, 2014 (उकान) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सरकारी अधिकारियों ने ‘साम्प्रदायिक ताकतों’ के दबाव में आकर होली स्पिरिट काथलिक स्कूल के परिसर के घेरे को गिरा दिया।

समाचार के अनुसार 23 जुलाई को भारी वर्षा के कारण स्कूल बंद था और इसी समय स्कूल के प्रधानाध्यापक को जिला डिप्युटी कलेक्टर (डीसी) ने अपने कार्यालय बुलाकर कहा कि स्कूल घेरे के कारण निकट के वत्साला विहार हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र में पानी का बहाव रुक गया है जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

प्रधानाध्यापक ने घेरे के विषय में अपने पक्ष को डीसी के समक्ष रखा कि इसका कारण नली का अभाव है पर काफी समस्या में एकत्रित अव्यवस्थित लोगों ने ‘जय श्री राम का नारा लगाते हुए घेरा को ढह दिया।

स्कूल की मैनेजर सिस्टर अर्चना ने बतलाया कि उनके परिसर की दीवार के बनाने के पूर्व आवश्यक अनुमति ली गयी थी।

स्कूल के निकट में जो कॉलीनी का निर्माण किया गया था उसका निर्माण स्कूल बनने के बाद हुआ और उसमें पानी के निकास की व्यवस्था ठीक नहीं थी। अतः इसके लिये स्कूल को ज़िम्मेदार ठहराना उचित नहीं है।

प्रशासन को इसके बारे में जानकारी होने के बावजूद उन्होंने एकतरफ़ा निर्णय करते हुए स्कूल के घेर को ढाहने की अनुमति दे दी। सिस्टर ने बतलाया कि इस तरह के एकतरफा निर्णय को कदापि स्वीकार नहीं किया जा सकता।

एक ओर परिसर के दीवार 10 फीट ढाह देने से प्रबन्धन को नाराजगी है तो दूसरी ओर ‘जय श्री राम’ चिल्ला कर घटना को साम्प्रदायिकता के रंग से रंगने के प्रयास से अल्पसंख्यक समुदाय आहत औऱ परेशान है। वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

सिस्टरों ने प्रशासन से माँग की है कि वह टूटे दीवार का पुनर्निर्माण कराये और इस बात की निगरानी रखे कि साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत न हों तथा संस्था को अनावश्यक परेशान करे।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जिला प्रशासन स्कूल परिसर और हाउसिंग कॉलेनी के लिये जल निकास के संबंधी स्थायी समाधान खोजे।











All the contents on this site are copyrighted ©.