2014-07-25 15:46:44

विमान हादसे पर सन्त पापा का शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 24 जुलाई 14 (वीआर सेदोक)꞉ माली में विमान हादसा के शिकार लोगों एवं उनके परिवारों के प्रति संत पापा फ्राँसिस ने गहरा दुःख व्यक्त किया।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से अल्जियर्स के महाधर्माध्यक्ष गालेब बादेर को एक टेलीग्राम प्रेषित कर हादसे के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की तथा परिजनों को सात्वना प्रदान किया, उन्होंने संदेश में कहा, ″माली में हुई हवाई जहाज दुर्घटना की खबर सुन, संत पापा अत्यन्त दुःखी हैं। वे दुर्घटना के शिकार लोगों की आत्मा शांति हेतु प्रार्थना करते एवं परिवारवालों के प्रति अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करते हैं।″

विदित हो कि गुरुवार तड़के 24 जुलाई को माली में हुई एयर अल्जेरी की विमान दुर्घटना में कोई भी ज़िंदा नहीं बचा है।
बुर्किना फ़ासो से लगी माली की सीमा के निकट दुर्घटना स्थल पर फ़्रांसीसी सैनिकों ने वो फ़्लाइट का डेटा रिकॉर्डर बरामद किया है।
एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलरों का गुरुवार तड़के विमान से था। पायलटों ने उससे पहले तेज़ तूफ़ान का ज़िक्र किया था।
एयर अल्जेरी की उस उड़ान में 116 यात्री थे, जिनमें 51 फ़्रांसीसी नागरिक थे।
मैक्डॉनल डगलस या एमडी-83 विमान स्पेनिश एयरलाइन स्विफ़्टएयर से लिया गया था। ये विमान बुर्किना फ़ासो की राजधानी वागडूगू से अल्जीयर्स के लिए उड़ा था।
अधिकारियों के मुताबिक़ पायलट ने ग्रीनिच मान समय के मुताबिक़ रात लगभग डेढ़ बजे कंट्रोल टावर से संपर्क किया था और कहा था कि तूफ़ान के चलते वे राह बदल रहे हैं।
बुर्किना फ़ासो के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों में 27 लोग बुर्किना फ़ासो के, 51 फ़्रांस के, आठ लेबनान के, छह अल्जीरियाई, दो लग्ज़मबर्ग के, पाँच कनाडा के, चार जर्मनी के, एक कैमरून का, एक बेल्जियम का, एक मिस्र का, एक यूक्रेन का, एक स्विट्ज़रलैंड का, एक नाइजीरिया का और एक माली का नागरिक था.
स्पेन के पायलट यूनियन के मुताबिक़ चालक दल के छह सदस्य स्पेन के थे।










All the contents on this site are copyrighted ©.