2014-07-25 12:12:20

वाटिकन सिटीः प्राणदण्ड पानेवाली सूडानी महिला ने किया सन्त पापा का साक्षात्कार


वाटिकन सिटी, 25 जुलाई सन् 2014 (सेदोक): सूडान में ख्रीस्तीय धर्म के ख़ातिर प्राणदण्ड की सज़ा पानेवाली महिला, मिरियम इब्राहिम, ने गुरुवार को वाटिकन में सन्त पापा प्राँसिस से मुलाकात की।

मिरियम ने अपने पति एवं एवं अपने दो बच्चों के साथ सन्त पापा से आशीर्वाद लिया। मिरियम अपने सबसे छोटे बच्चे को गोद लिये थी जिसका जन्म उनके कारावास के दौरान ही हुआ था। उनके संग थे रिहाई हेतु मध्यस्थता करनेवाले इताली कूटनीतिज्ञ जिन्होंने उनके 18 मासिक बच्चे को गोद में उठा रखा था तथा मिरियम के विकलांग पति, अमरीकी नागरिक, डेनियल जो पहियेदार कुर्सी के सहारे इस मुलाकात के लिये पहुँचे।

27 वर्षीय मिरियम एवं उनके परिवार के साथ सन्त पापा की मुलाकात को वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने "अति मृदुल एवं स्नेहपूर्ण" निरूपित किया।

रोम के चामपिनो हवाई अड्डे पर उतरने के तुरन्त बाद मिरियम अपने परिवार एवं इताली अधिकारियों के साथ सन्त पापा के साक्षात्कार को वाटिकन पहुँची। यह मुलाकात लगभग 30 मिनट तक जारी रही। इससे पूर्व मिरियम इटली के प्रधान मंत्री मात्तेओ रेन्सी से मिली जिन्होंने इसे "समारोह मनाने का दिन" घोषित किया।
वाटिकन के प्रवक्ता तथा वाटिकन रेडियो के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि सन्त पापा ने "मिरियम को उनके विश्वास तथा साहस के लिये धन्यवाद दिया तथा मरियम ने प्रार्थनाओं एवं उनके प्रति एकात्मता के लिये हार्दिक आभार व्यक्त किया।

फादर लोमबारदी ने कहा, "मिरियम के साथ उनके निराले एवं नन्हें बच्चों की उपस्थिति ने मुलाकात को स्नेही बना दिया था।"

स्मरण रहे कि मई माह में सूडान की एक अदालत ने मिरियम को धर्म परिवर्तन करने तथा इस्लाम धर्म न अपनाने के लिये कोड़े लगवाये, कारावास में बन्द कर दिया था तथा प्राण दण्ड की सज़ा सुनाई थी। बाद में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी रिहाई की मांग के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।










All the contents on this site are copyrighted ©.