2014-07-22 12:24:44

लन्दनः जननांग विकृति और बाल विवाह की समाप्ति हेतु लड़की शिखर सम्मेलन


लन्दन, 22 जुलाई सन् 2014 (बीबीसी): लन्दन में, मंगलवार को, संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में "गर्ल सम्मिट" अर्थात लड़कियों पर शिखर सम्मलेन जारी रहा।

इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल निधि यूनीसेफ के सहयोग से यू.के. की सरकार द्वारा आयोजित किया गया है। सम्मेलन में अमरीका, यूरोप, एशिया व ओसियाना तथा अफ्रीका के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन का उद्देश्य बाल विवाह तथा जननांग विकृति जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाने हेतु चेतना जाग्रत करना है। साथ ही किशोरियों के बाल्यकाल को बचाना, उनमें शिक्षा का प्रसार करना तथा उनके विरुद्ध हर प्रकार की हिंसा को समाप्त करने हेतु ठोस कदम उठाये जाने के लिये सरकारों से मांग करना है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के अनुसार जननांग विकृति में ग़ैर चिकित्सीय कारणों के लिये नारी के अंगों को कष्ट पहुँचाना तथा जानबूझकर जननांगों में घाव करना शामिल है।

यूनीसेफ का आरोप है कि जननांग विकृति कुप्रथा लड़कियों से स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार छीन लेती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.