2014-07-22 12:30:05

मेलबर्नः एड्स सम्मेलन, अंशदान के घटाव पर काथलिकों की चिन्ता


मेलबर्न, 22 जुलाई सन् 2014 (सीएनएस): मेलबर्न में जारी एड्स सम्मेलन में भाग ले रहे काथलिक विशेषज्ञों ने एड्स रोग के उपचार हेतु अंशदान को घटाये जाने पर चिन्ता जताई है।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बीसवां अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन चल रहा है जो इस माह की 25 तारीख़ तक जारी रहेगा। सम्मेलन में समस्त विश्व में एड्स से संबंधित आंकड़े और बीमारी की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट रखी जायेगी तथा एड्स की रोकथाम एवं उपचार के लिये वित्तीय सहायता की समीक्षा की जाएगी।

नाम्बिया में सेवारत अमरीकी मिशनरी तथा अन्तरराष्ट्रीय काथलिक एड्स एवं एचआईवी वायरस नेटवर्क के अध्यक्ष फादर रिक बाअर ने पत्रकारों से कहा कि 2030 तक एड्स एवं एचआईवी वायरस के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है किन्तु यदि इसकी रोकथाम एवं उपचार के लिये अनुसन्धान एवं औषधियों को उपलब्ध नहीं कराया जायेगा तो इस चुनौती का समाना करना असम्भव ही होगा।"

उन्होंने कहा कि एड्स के लिये अंशदान में घटाव का विचार ग़लत है जिसपर राष्ट्रों को अपनी सहमति नहीं देनी चाहिये।

अन्तरराष्ट्रीय दान दाता और, विशेष रूप से, अमरीका की सरकार एड्स के लिये वित्त सहायता को कम करने को समर्थन दे रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.