2014-07-22 12:19:35

नई दिल्लीः स्कूल से बाहर बच्चों की संख्या हुई 17 लाख तक नीचे


नई दिल्ली, 22 जुलाई सन् 2014 (ऊका समाचार): भारत में स्कूल से बाहर बच्चों की संख्या 17.24 लाख तक नीचे गिर गई है। सन् 2009 में यह संख्या 81.5 लाख थी।

सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद को सूचित किया था कि स्कूल से बाहर रहनेवाले बच्चों की शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिये केन्द्र ने 339.97 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

यह राशि मुख्यतः राजस्थान, झारखंड, बिहार, असम, कर्नाटक एवं हरियाणा में आरम्भ प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रदान की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.