2014-07-21 12:22:25

संयुक्त राष्ट्रः गज़ा में तत्काल संघर्षविराम का सुरक्षा परिषद ने किया आह्वान


संयुक्त राष्ट्र, 21 जुलाई सन् 2014 (एपी): संयुक्त राष्ट्र संघीय सुरक्षा परिषद ने इसराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया है।

रविवार को देर रात के एक सत्र में सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में आम नागरिकों की मौत पर गहन चिंता व्यक्त की गई।

विगत दो सप्ताहों से इसराइल एवं ग़ज़ा के हमास चरमपंथियों के बीच जारी संघर्ष में रविवार का दिन सबसे हिंसक दिन रहा जिसमें 100 अधिक फिलीस्तीनी एवं 13 इसराएली सैनिक मारे गये।

दो सप्ताहों की हिंसक कार्रवाई में अब तक कुल मिलाकर 425 फिलीस्तीनी मारे गये हैं जिनमें 100 से अधिक बच्चे शामिल हैं।

इसराएल के 18 सैनिक तथा दो आम नागरिक हताहत हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार ग़ज़ा में 83 हज़ार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.