2014-07-19 15:32:28

बोल्डीपुकुर गिरजाघर में हमले के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन


बंगलादेश, शनिवार, 19 जुलाई 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ बंगलादेश के काथलिक, प्रोटेस्टंट, मुसलमान एवं हिन्दूओं के करीब 60 सदस्यों ने बृहस्पतिवार को ढांका स्थित नैशनल प्रेस क्लब के पास बोल्डीपुकुर में गिरजाघर एवं कॉन्वेंट पर हुए हमले के विरूद्ध विरोध में प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि बोल्दीपुकुर स्थित एक गिरजाघर एवं मरिया के निष्कालंक गर्भागमन को समर्पित मिशनारियों के कॉन्वेंट में 6 जुलाई को हमला हुआ था।
विरोध प्रदर्शन का आयोजन बंगलादेश के ख्रीस्तीयों एवं अल्पसंख्यकों के लिए मानव अधिकार तथा हॉट लाईन ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया था जिसमें 6 धर्मबहनों ने भी भाग लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने हमले के लिए 12 संदिग्ध मुसलमानों को गिरफ्तार कर लिया है।
निष्कालंक गर्भागमन को समर्पित धर्मसमाज की क्षेत्रीय अधिकारी सिस्टर कोनिका कोस्ता ने एशिया न्यूज से कहा, ″धर्मबहनों पर आक्रमण के बाद धर्मसमाज की सभी बहनें चिंतित हैं।″ उन्होंने कहा कि वे स्कूलों एवं स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा सभी प्रकार के लोगों को सेवा प्रदान करती हैं, उन सेवाओं से लाभांवित 70 प्रतिशत मुस्लिम हैं। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है। हम इसके शांतिपूर्ण एवं न्यायिक समाधान की मांग करते हैं तथा आशा करते कि आगे इस प्रकार के हमले न दुहराये जाएँ।








All the contents on this site are copyrighted ©.