2014-07-18 15:38:32

मलेशियन विमान मार गिराये जाने से संत पापा आहत


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 18 जुलाई, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में मलेशियन विमान को मार गिराये जाने से मृत्य लोगों के प्रति शोक और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य दिखलाया है।

वाटिक प्रेस कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जब संत पापा फ्राँसिस को दुर्घटना के बारे में जानकारी हुई तो उन्हें गहरा दुःख हुआ। उन्होंने मृतकों के लिये प्रार्थनायें चढ़ायीं।

संत पापा ने लोगों से अपील की है कि वे समस्या का समाधान वार्ता के जरिये खोज़ें ताकि निर्दोष लोग ऐसी घटनाओं में जान न गवाँये और शांति के लिये एक साथ मिलकर प्रयास करें।
मलेशिया एयरलाइंस के मुताबिक़ इस बोइंग 777 विमान ने नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम के शिफ़ोल हवाई अड्डे से ग्रीनिच मानक समय (जीएमटी) के मुताबिक़ गुरुवार 17 जुलाई को सुबह सवा दस बजे उड़ान भरी थी. उसके चार घंटे बाद विमान का संपर्क टूट गया.
इसे कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ग्रीनिच मानक समय के मुताबिक़ रात 10 बजकर 10 मिनट पर पहुँचना था.
यूक्रेन के गृह मंत्री के एक सलाहकार एंटॉन हेराशचेंको ने आरोप लगाया है कि विमान को जिस मिसाइल ने निशाना बनाया वह बक लॉन्चर से छोड़ी गई थी.
यह लॉन्चर रूस में बनता है जो कि ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली का हिस्सा है.

यूक्रेन का आरोप है कि रूसी सेना विद्रोहियों को आधुनिक मिसाइल मुहैया करा रही है>
दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान बोइंग 777-200 ईआर विमान था. कुआलालम्पुर से बीजिंग जाते समय मार्च में जो एमएच 370 विमान लापता हो गया था ये विमान भी उसी मॉडल का था।










All the contents on this site are copyrighted ©.