2014-07-16 11:45:40

मेघालयः शैतान पूजा के खिलाफ कार्रवाई शुरू


मेघालय, 16 जुलाई सन् 2014 (ऊका समाचार): मेघालय की सरकार ने शैतान पूजा के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ईसाई बहुल मेघालय राज्य में नित्य बढ़ती शैतान पूजा पर अंकुश लगाने के लिये सरकार ने कुछ ठोस कदम उठायें हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार मेघालय के गारो हिल्स क्षेत्र में, शैतान पूजा में चिन्ताजनक रूप से वृद्धि देखी गई इसलिये सरकार ने लोगों में और विशेष रूप से गुमराह युवाओं में इस विनाशक प्रथा के विरुद्ध जागरुकता अभियान शुरु कर दिया है।

एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, विभिन्न ग्राम रक्षा दलों और स्थानीय परिषदों द्वारा, शैतान पूजा में लिप्त गुमराह युवाओं को इस कुप्रथा से मुक्त करने तथा उनमें जागरुकता फैलाने के लिये कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नियमित रूप से रातों को गश्त लगाई जा रही है तथा कब्रस्तानों पर विशेष पहरा दिया जा रहा है क्योंकि इसी स्थल पर अधिकांश शैतान पूजक एकत्र होते हैं।

इसके अतिरिक्त, मेघालय के सभी ज़िलों में पुलिस को शैतान उपासकों की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने का निर्देश दिया गया है।

पिछले महीने पाँच कथित 'शैतान भक्तों' को गिरफ्तार किया गया और बाद में पश्चिमी गारो हिल्स के मुख्यालय तूरा से रिहा कर दिया गया था।

"सभी लड़के उच्च विद्यालय के छात्र थे जिन्होंने अपने शरीर पर शैतानी छवियों की टैटू गोदाई की हुई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.