2014-07-14 13:57:50

डिजीटल युग के साथ चलने के लिये वाटिकन की 11 सदस्यीय समिति


वाटिकन सिटी, 14 जुलाई, 2014 (सीएनए) डिजीटल मीडिया युग के साथ चलने के लिये वाटिकन ने 11 सदस्यीय एक समिति का गठन किया है ताकि वाटिकन के सम्प्रेषण विभाग में उचित परिवर्तन ला सके।

11 सदस्यीय समिति का यह ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है कि वह वाटिकन मीडिया के क्रिया-कलापों विशेष करके नयी मीडिया उपभोक्ताओं के रूझान, आपसी समन्वय और वित्तीय वचत का अध्ययन करे और एक संशोधन योजना की रूपरेखा तैयार करे ताकि उसे आने वाले दिनों में लागू किया जा सके।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर और बीबीसी की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष रहे लोर्ड क्रिस्टफर पैटेन को 11 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

सम्प्रेषण के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव मान्यवर पौल दीघे को समिति का सचिव बनाया गया है। समिति के अन्य सदस्य है वाटिकन सूचना विभाग के मान्यवर कारलो मरिया पोलवी, रेडियो वाटिकन के जियाकोम घिसानी, लोसेर्वातोरे रोमानो के संपादकर जियोवन्नी मरिया विअन, वाटिकन इंटरनेट सर्विस के मान्यवर लूचियो अद्रियन रूऊज आदि शामिल हैं।

मीडिया विशेषज्ञों में अमेरिका की प्रकाशन कम्पनी आवर सन्डे विजीटर पबलिशिंग दिविजन के अध्यक्ष ग्रेगोरी एरलैंडसन, जर्मनी की काथलिक मीडिया कौंसिल की निदेशिका दनियेला फैंक, उपदेशक फादर एरिक सलोवीर ओ.पी. को शामिल किया गया है।
उनके साथ मनोविज्ञान विशेज्ञा लेतित्सा सोबेरोन और सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री जोर्ज येओ भी समिति में शामिल हैँ।

समिति की सभा इस वर्ष के अन्त में रोम में सम्पन्न होगी और इस सभा में समिति के प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जायेगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.