2014-07-12 15:43:21

फ़ीफ़ा में परमधर्मपीठीय समिति की विश्व शांति हेतु एक पहल


वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 जुलाई 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ ब्राज़ील में चल रहे फ़ीफ़ा विश्व फूटबॉल कप 2014 का आखरी खेल, रविवार 13 जुलाई को, संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति ने विश्व शांति हेतु एक पहल का आह्वान किया है।
‘शांति के लिए मौन’ नामक इस पहल के तहत विश्व भर के युद्ध तथा संघर्षों से परेशान लोगों के लिए शांति के समर्थकों द्वारा मौन प्रार्थना अर्पित की जायेगी।
संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जियान फ्राँको रावासी ने इस पहल में सामाजिक संचार माध्यम को प्रोत्साहन देने हेतु अपने ट्वीट पर लिखा, ″एक शांत, मौन की छोटी आवाज।″
संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के उपाध्यक्ष मान्यवर मेलक्योर सांखेज़ ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ″ये पहल परम्परा से ली गयी है जो सदियों पुरानी है। खेल-कूद का जन्म धार्मिक त्यौहारों से हुआ था।″ उन्होंने यह भी कहा कि खेल का समय शांति का होता है, जब संघर्ष समाप्त हो जाता है जैसा कि ओलिंपिक में होता है तो क्यों न विश्व कप के अंतिम खेल में कुछ देर मौन रहकर शांति के लिए प्रार्थना अर्पित की जाए।
‘शांति हेतु मौन’ पर वाटिकन के प्रयास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय करीतास के महासचिव माईकेल रोय ने कहा, ″यह एक उत्तम पहल है।″
उन्होंने कहा कि शांति निमार्ण हेतु धर्म गुरूओं को अपनी आवाज के साथ आगे आने की आवश्यकता है। हमें मालूम है कि युद्ध और हिंसा से समस्या का समाधान होने वाला नहीं है किन्तु वार्ता एवं समझौता द्वारा ही शांति स्थापित की जा सकती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.