2014-07-08 12:02:18

वाटिकन सिटीः यौन दुराचार पीड़ितों से सन्त पापा की मुलाकात चंगाई के लिये रचनात्मक


वाटिकन सिटी, 08 जुलाई सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में सोमवार को यौन दुराचार पीड़ितों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस की मुलाकात को वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने चंगाई की यात्रा के लिये रचनात्मक निरूपित किया है।

वाटिकन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में फादर लोमबारदी ने बताया कि ख्रीस्तयाग के उपरान्त सन्त पापा अमरीका, आयरलैण्ड तथा जर्मनी के छः यौन पीड़ितों से मिले। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ घण्टे तक चली मुलाकात के दौरान सन्त पापा ने उनके साक्ष्य सुनें तथा उनके प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया जो चंगाई के लिये महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक तथ्य है।

वाटिकन सिटी, 08 जुलाई सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में सोमवार को यौन दुराचार पीड़ितों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस की मुलाकात को वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने चंगाई की यात्रा के लिये रचनात्मक निरूपित किया है।

वाटिकन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में फादर लोमबारदी ने बताया कि ख्रीस्तयाग के उपरान्त सन्त पापा अमरीका, आयरलैण्ड तथा जर्मनी के छः यौन पीड़ितों से मिले। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ घण्टे तक चली मुलाकात के दौरान सन्त पापा ने उनके साक्ष्य सुनें तथा उनके प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया जो चंगाई के लिये महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक तथ्य है।

उन्होंने कहा कि यौन पीड़ितों को इतना अधिक समय देने तथा उनकी बातों को ध्यान से सुनने के द्वारा सन्त पापा फ्राँसिस ने सम्पूर्ण कलीसिया एवं विश्व के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया तथा इस तथ्य को रेखांकित किया है कि पीड़ितों की बात सुनना, उन्हें समझना तथा पुनर्मिलन का प्रयास करना चंगाई के लिये नितान्त आवश्यक है।

कुछेक पत्रकारों द्वारा सोमवार की मुलाकात को प्रभावहीन तथा इश्तेहारबाज़ी कहे जाने का फादर लोमबारदी ने खण्डन किया और कहा कि यदि लोग निजी मुलाकात में शामिल व्यक्तियों की प्रतिक्रियाओं को देख पाते तो वे इस मुलाकात को एक सार्वजनिक सम्पर्क घटना मात्र नहीं कहते।








All the contents on this site are copyrighted ©.