2014-07-05 15:35:08

कार्डिनल परिषद द्वारा परिवारों एवं लोकधर्मियों के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति पर प्रकाश


वाटिकन सिटी, शनिवार 5 जुलाई 14 (सीएनए)꞉ रोम में कार्डिनल परिषद की बैठक के अंतिम दिन परिषद ने परिवारों एवं लोक धर्मियों की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति पर विशेष ध्यान दिया गया।
वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए कहा, ″4 जुलाई को कार्डिनल परिषद ने परमधर्मपीठीय रोम धर्मासन्न के विभिन्न कार्यालयों पर विचार-विमार्श करना आरम्भ किया, जिसमें लोकधर्मियों एवं परिवारों की प्रेरिताई हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति पर गहन चिंतन किया गया, ख़ासकर, लोकधर्मियों, विवाहित दम्पतियों एवं महिलाओं की भूमिका एवं योगदान पर।″
परिवारों एवं लोकधर्मियों दोनों समितियों को धर्मसंघ में बदलने की आशा की जा रही थी जिसके बारे जानकारी देते हुए फादर लोम्बारदी ने बतलाया कि यद्यपि इसके संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है तथापि बैठक में कई विस्तृत प्रस्ताव रखे गये जो बाद में रोम परमधर्मपीठ के समग्र विन्यास के नये प्रारूप में डाले जा सकते हैं।
उन्होंने रेखांकित किया कि नये प्रेरितिक संविधान के लिए कोई मसौदा तैयार नहीं है क्योंकि कार्डिनल मंडली जिन्हें इस विषय पर अध्ययन करने का विशेष कार्यभार सौंपा गया है वे इस समय आम तौर पर कार्डिनलों द्वारा व्यक्तिगत रूप से दिये योगदान पर विचार विमर्श कर रहे हैं।
बैठक में कार्डिनलों ने प्रेरितिक राजदूत के कार्यों और धर्माध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में भी बहस की।
विदित हो कि 1 से 4 जुलाई तक सम्पन्न सभा कार्डिनलों की पाँचवीं सभा थी अगले तीन सत्र की सभा सितम्बर 15 से 17, दिसम्बर 9-11 तथा फरवरी 9- 11 को सम्पन्न होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.