2014-07-04 16:15:01

31 वें विश्व युवा दिवस का प्रतीक चिन्ह एवं प्रार्थना प्रकाशित


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 4 जुलाई 14 (वीआर सेदोक)꞉ पोलैंड के क्राकॉव में आयोजित 31 वें विश्व युवा दिवस सन् 2016 ई. हेतु प्रतीक चिन्ह एवं अधिकारिक प्रार्थना को, 3 जुलाई की एक प्रेस सम्मेलन में पोलैंड की राजधानी क्राकॉव के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल स्टानिस्लो ज़िविस्ज़ ने प्रस्तुत कर दिया।
प्रतीक चिन्ह में तीन प्रमुख तत्वों को एक साथ दर्शाया गया हैः स्थान, मुख्य पात्र और समारोह की विषयवस्तु। आदर्श वाक्य सुसमाचार के संत मती रचित पाठ 5꞉7 से प्रेरित है जिसमें कहा गया है, ″धन्य हैं वे जो दयालु हैं उनपर दया की जायेगी।″ प्रतीक चिन्ह में पौलैंड की भौगोलिक स्थिति को लिया गया है जिसमें क्रूस, ख्रीस्त को दर्शाता है जो विश्व युवा दिवस का केंद्र है। पीले रंग से बना घेरा पोलैंड में क्राकॉव को चिह्नित करता है जो कि युवाओं को दर्शाता है। आग की लौ ईश्वरीय दया का प्रतीक है जो क्रूस से निकलती है तथा इसका रंग याद दिलाता हैः ‘येसु मैं तुझ पर भरोसा रखता हूँ। प्रतीक चिन्ह में नीले, लाल और पीले रंग को चुना गया है जो क्राकॉव के अधिकारिक रंग हैं.
प्रेस सम्मेलन में विश्व युवा दिवस 2016 की प्रार्थना को भी प्रस्तुत किया गया। जो इस प्रकार है-
″हे परम दयालु पिता ईश्वर
अपने पुत्र येसु ख्रीस्त द्वारा आपने अपने प्यार को प्रकट किया है
तथा शांतिदाता पवित्र आत्मा के माध्यम से उसे हम पर उंडेल दिया है
आज हम संसार तथा प्रत्येक महिला एवं पुरुष के भाग्य को तुझे सिपुर्द करते हैं।
विशेषकर, सभी भाषा, जाति एवं राष्ट्र के युवाओं को हम तुझे सौंप देते हैं
आज की दुनिया के जटिल मार्गों से होकर जब वे गुजर रहे हैं उनका मार्गदर्शन कर तथा उनकी रक्षा कर। उन्हें कृपा दे कि वे क्रकॉव में विश्व युवा दिवस द्वारा बहुतायत में फल प्राप्त कर सकें।


हे स्वर्गीय पिता,
हमें कृपा दे कि हम तेरी दया के साक्षी बन सकें।
जो संदेह में पड़े हैं उनके बीच विश्वास जगा सकें।
निराशों में आशा का संचार कर सकें।
उदासों के बीच प्यार ला सकें
जिन्होंने गलती की है उन्हें क्षमा दे सकें
जो नाखुश हैं उन्हें आनन्द प्रदान कर सकें
करूणामय प्यार को बांटने दे जिसने आपने हमारे हृदय में सुलगाया,
वह एक आग बन कर हृदयों को परिवर्तित कर दे,
पृथ्वी का रूप नवीन कर दे।
करूणा की माता मरिया हमारे लिए प्रार्थना कर।
संत जॉन पौल द्वितीय हमारे लिए प्रार्थना कर।








All the contents on this site are copyrighted ©.