2014-07-02 12:38:47

विजयवाड़ाः धर्माध्यक्षों ने किया दलित युवाओं के लिये वेब नेटवर्क का शुभारंभ


विजयवाड़ा, 02 जुलाई सन् 2014 (ऊका समाचार): दलित और आदिवासी लोगों के लिए काम कर रहे भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के कार्यालय ने दलित युवाओं के लिये वेब नेटवर्क का शुभारंभ किया है।

विजयवाड़ा में आयोजित एक संगोष्ठी में भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उक्त कार्यालय ने आन्ध्रप्रदेश के धर्माध्यक्षों के साथ मिलकर दलित युवाओं में नौकरी, छात्रवृत्ति तथा अन्य अवसरों पर सूचना को साझा करने के लिये नये वेब नेटवर्क "डीसीयूथ.नेट" का उदघाटन किया।

28 जून को सम्पन्न उक्त संगोष्ठी में आन्ध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के लगभग 70 दलित ख्रीस्तीय युवाओं ने भाग लिया।

आन्ध्र लोयोला कॉलेज के प्राचार्य येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर दूसी रवि द्वारा आरम्भ कार्यक्रम के विषय में आयोजकों ने कहा है कि नवीन वेब नेटवर्क का लक्ष्य भारत तथा विदेशों में उपलब्ध नौकरियों, उच्च शिक्षा के लिये छात्रवृत्तियों तथा अन्य कार्यक्रमों के बारे में दलित युवाओं को सूचना प्रदान करना है।










All the contents on this site are copyrighted ©.