2014-07-01 11:45:20

वाटिकन सिटीः इसराएली किशोरों की हत्या अस्वीकार्य, वाटिकन के प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, 01 जुलाई सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने तीन इस्राएली युवाओं के परिवारों के लिये दुःख व्यक्त किया है जिनके शव पश्चिमी तट पर अपहरण के दो सप्ताहों बाद सोमवार को बरामद किये गये थे।

युवाओं की हत्या का समाचार फैलते ही वाटिकन के प्रेस के निर्देशक एवं वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने 19 वर्षीय एयाल इफ्रा, 16 वर्षीय गिलार्द शार तथा 16 वर्षीय नफ्तली फ्रेंकल की हत्या को "दुखद एवं अस्वीकार्य" बताया।

उन्होंने कहा, "निर्दोष लोगों की हत्या हमेशा एक घिनौना और अस्वीकार्य अपराध है तथा शांति की राह में बाधा है जिसके लिये हमें अनवरत क्रियाशील रहकर प्रार्थनाओं को जारी रखना चाहिये। हिंसा और अधिक हिंसा को भड़काती है तथा घृणा के घातक चक्र को मज़बूत करती है।"

उन्होंने कहा, "सन्त पापा फ्राँसिस इस जानलेवा हिंसा से पीड़ित परिवारों के दुःख में शामिल हैं तथा उन परिवारों के साथ भी सहभागी हैं जो घृणा के क्रूर परिणामों को भोग रहे हैं। उनकी प्रार्थना है कि ईश्वर सबमें करुणा एवं शांति के विचारों को प्रेरित करें।"

इस माह के प्रारम्भ में ये तीनों युवा घर से लापता थे जिसके बाद इस्राएली अधिकारियों ने बताया था कि हसम नियंत्रित क्षेत्र में उनका अपहरण कर लिया गया था। सोमवार को उनके शव हलहुल गाँव से बरामद किये गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.