2014-07-01 11:46:46

वाटिकन सिटीः 28 सितम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस वयोवृद्धों से करेंगे मुलाकात


वाटिकन सिटी, 30 जून सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस आगामी 28 सितम्बर को विश्व के वयोवृद्धों से वाटिकन में मुलाकात करेंगे।

परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने अपनी वेबसाईट पर इस मुलाकात की सूचना प्रदान की। समिति की अधिसूचना में कहा गया कि रविवार, 28 सितम्बर का दिन सन्त पापा फ्राँसिस के साथ विश्व के वयोवृद्धों की मुलाकात को समर्पित रखा गया है।

"दीर्घायु का आशीर्वाद" शीर्षक से आयोजित इस दिवस पर वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में प्रातः नौ बजे से सम्मेलन का ऐलान किया गया है। साढ़े दस बजे सन्त पापा फ्राँसिस रविवारीय ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन करेंगे तथा बाद में देवदूत प्रार्थना एवं सन्देश प्रसारित किया जायेगा।

सन्त पापा फ्राँसिस के साथ विश्व के वयोवृद्धों के दिवस का आयोजन करनेवाली परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष विनचेन्सो पालिया ने इस दिवस के महत्व को प्रकाशित कर लिखाः "इस दिवस का उद्देश्य यह दर्शाना है कि वृद्धावस्था का अर्थ अस्त होना नहीं है बल्कि यह एक बुलाहट है। जीवन दार्घायु हो चला है जिसके लिये हम ईश्वर को धन्यवाद ज्ञापित करें किन्तु दूसरी ओर इस बात पर भी ध्यान केन्द्रित करना होगा कि "वृद्धावस्था" विषय पर उपयुक्त चिन्तन विकसित नहीं किया गया है। न तो राजनीति में, न अर्थव्यवस्था और न ही संस्कृति में इस पर पर्याप्त चिन्तन किया गया है।"

उन्होंने कहा कि इसलिये यह नितान्त आवश्यक है कि मानव अस्तित्व के इस चरण के महत्व पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाये तथा इस तथ्य को रेखांकित किया जाये कि वृद्ध लोग केवल देखभाल करने की वस्तु नहीं हैं बल्कि अपने आप में वे जीवन के एक नये परिप्रेक्ष्य का विषय हैं।


महाधर्माध्यक्ष पालिया ने कहा कि इस सन्दर्भ में, वयोवृद्धों द्वारा विश्व एवं कलीसिया को दिये जा रहे योगदान पर चिन्तन करना तथा उसके मूल्य को पहचानना अनिवार्य है।








All the contents on this site are copyrighted ©.