2014-06-30 12:09:36

वाटिकन सिटीः माडागास्कर के राष्ट्रपति सन्त पापा फ्राँसिस से मिले


वाटिकन सिटी, 30 जून सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में शनिवार 28 जून को माडागास्कर गणतंत्र के राष्ट्रपति हेरी मारशल राजाओनारीमामपियानीना ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

वाटिकन द्वारा बाद में जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के उपरान्त राष्ट्रपति हेरी मारशल वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन के उपविदेश सचिव अन्तुआन कामीलेरी से भी मिले।
वाटिकन की विज्ञप्ति के अनुसार मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसके दौरान परमधर्मपीठ तथा माडागास्कर गणतंत्र के बीच विद्यमान मधुर सम्बन्धों को सराहा गया। मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने माडागास्कर में काथलिक कलीसिया के योगदान पर ध्यान केन्द्रित किया।

इस अवसर पर राष्ट्र में पुनर्मिलन एवं राजनैतिक स्थायित्व में कलीसिया के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण क्षेत्र में उसके कार्यों की सराहना की गई। इसके अतिरिक्त, सामान्य अभिरुचि वाले विषयों जैसे निर्धनता एवं सामाजिक असमानता के विरुद्ध संघर्ष पर विशद विचार विमर्श किया गया तथा विश्व में व्याप्त विभिन्न संघर्षों की पृष्टभूमि में अन्तरराष्ट्रीय स्थिति का अवलोकन किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.