2014-06-24 12:04:29

बगदादः ईराकी संकट के समाधान हेतु काथलिक नेताओं ने की एकता एवं वार्ता की अपील


बगदाद, 24 जून सन् 2014 (एशियान्यूज़): ईराक के काथलिक नेताओं ने ईराकी संघर्ष के राजनैतिक समाधान के लिये राष्ट्रीय एकता एवं वार्ताओं की अपील की है।

ईराक में खलदैई ख्रीस्तीय कलीसिया की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ से जारी एक वकतव्य में सदभावना रखनेवाले समस्त ईराकियों से एकता एवं वार्ता की अपील की गई।

एशियान्यूज़ को भेजी गई अपील में ईराक के काथलिक नेताओं ने ईराकी संकट से जुड़े समस्त पक्षों का आह्वान किया कि वे सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करनेवाली "राष्ट्रीय एकता सरकार" के गठन हेतु विवेक का इस्तेमाल करें।

उन्होंने कहा, "वर्तमान संकट को पार करने के लिये हमें एक राजनैतिक समाधान की आवश्यकता है इसलिये कि यह देश की एकता पर एक गम्भीर ख़तरा है तथा गृहयुद्ध को अधिकाधिक संभावनीय बना रहा है।"

काथलिक नेताओं के वकतव्य में कहा गयाः "यदि वर्तमान स्थिति जारी रही तो "न तो कोई जीतनेवाला होगा और न ही कोई हारनेवाला क्योंकि सभी पराजित हो जायेंगे, ईराक की राष्ट्रीय एकता से लेकर उसके सभी विविध जातिगत समूह सदा के लिये खो जायेंगे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.