2014-06-21 16:17:06

कस्त्रोविल्ला में कैदियों से संत पापा ने की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 जून 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 21 जून को कलाब्रिया की अपनी प्रेरितिक यात्रा में कस्त्रोविल्ला के अधिकारियों एवं कैदियों से मुलाकात की।
उन्होंने उन्हें सम्बोधित कर कहा, ″कैदियों से संबंधित चिंतन हमें मानव प्रतिष्ठा एवं आधारभूत मानवीय अधिकार तथा दण्ड नीति की विषयवस्तु की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है इस लिए कैदखाने की नीति आवश्यक है तथा इसका बड़ा महत्व है किन्तु यह दृष्टिकोण पर्याप्त नहीं है, जब तक कि संस्था इसे ठोस रूप से पूरा करने में संलग्न न हो। यदि इस लक्ष्य को नकारा जाता है तो दण्ड नीति सिर्फ सज़ा देने वाली संस्था बनकर, व्यक्ति और समाज में प्रतिशोध की भावना भरती रहेगी।
दूसरी ओर, व्यक्ति का सच्चा सुधार न केवल मानवीय तौर तरीक़ों में सुधार करना है किन्तु ईश्वर से भी मेल-मिलाप करना है। यह ईश्वर का अनुभव प्राप्त करना है, ईश्वर जो हमें प्यार करते, हमें समझते एवं हमारी ग़लतियों को क्षमा प्रदान करते हैं। व्यक्ति के सुधार हेतु ईश्वर गुरु हैं वे हमें अपने हाथों में लेते तथा हमें समाज में शामिल करते हैं।
संत पापा ने सलाह देते हुए कहा कि वे इस समय को यों ही न गवाँयें बल्कि ईश्वर की कृपा प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहें। यह ध्यान दें कि हमारे हर कार्य समस्त मानव परिवार को सुन्दर बनाने में सहायक हो। अंत में संत पापा ने उन्हें माता मरिया के संरक्षण में सिपुर्द किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.