2014-06-20 14:59:14

दो काथलिक पुरोहितों पर रेक्टर हत्याकाँड का आरोप


बँगलोर, शुक्रवार 20 जून, 2014 (उकान) बँगलोर पुलिस ने सेमिनरी रेक्टर फादर केजे थोमस हत्याकाँड के लिये आरोपी दो काथलिक पुरोहितों सहित तीन अन्य अभियुक्तों का नाम मंगलवार 17 जून को सार्वजनिक किया है।

पुलिस के अनुसार दो पुरोहित - फादर एलियस दनियेल और फादर विलियम पैट्रिक के अलावा पीटर, फ्राँसिस और स्वामी शामिल हैं।

विदित हो कि पुलिस ने पिछले मार्च में दो पुरोहितों सहित पीटर के गिरफ़्तार किया पर अन्य दो अब तक फरार है।

अपराध ब्राँच के पुलिस अतिरिक्त निदेशक प्रनाब मोहन्ती ने क हाँ कि दोनों अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी भी तुरन्त की जायेगी।

उन्होंने बतलाया कि हत्याकाँड की पूरी रिपोर्ट हमें प्राप्त हो गयी है पर उन्हें कुछ और ग्वाहों की ज़रूरत है इसलिये अब भी खोजबीन जारी है।

पुलिस निदेशक मोहन्ती ने बतलाया कि हत्याकाँड की गुत्थियाँ जटिल हैं पर दो पुरोहितों ने स्वीकार किया है कि रेक्टर कलीसिया के विकास में एक बाधा बन रहे थे।

सेमिनरी की सम्पति भी हत्या के कारण के रूप पाया गया है। पुलिस निदेशक का कहना है कि झगड़े की शुरुआत करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी। जब फादर केजे थोमस को दूसरी बार रेक्टर का पदभार दिया गया तो स्थिति बदतर हो गयी।

पुरोहितों की गिरफ्तारी के बाद भी बँगलोर महाधर्मप्राँत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गयी है।
विदित हो एक वर्ष पहले 31 मार्च 2013 की रात को 63 वर्षीय सेमिनरी रेक्टर केजे थोमस की हत्या कर दी गयी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.