2014-06-19 15:12:20

‘कोरपुस ख्रीस्ती’ महापर्व पर रोम में पावन ख्रीस्तयाग समारोह


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 जून 2014 (वीआर सेदोक)꞉ ख्रीस्त के पवित्रतम देह एवं रक्त महापर्व पर रोम स्थित संत जॉन लातेरन महागिरजाघर में 19 जून को, संत पापा फ्राँसिस पावन ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान करेंगे तथा ख्रीस्त के पवित्रतम देह एवं रक्त के आदर में शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगे।
वाटिकन ने सूचित किया है कि संत पापा कार द्वारा लातेरन महागिरजाघर पहुँचेंगे। पावन ख्रीस्तयाग का शुभारम्भ संध्या 7 बजे होगा। पानव ख्रीस्तयाग के उपरांत ख्रीस्त के पवित्रतम देह एवं रक्त की शोभायात्रा मेरूलाना से होते हुए संत मरिया मेजर महागिरजाघर की ओर बढ़ेगी।
शोभायात्रा के अंत में संत मरिया मेजर महागिरजाघर के प्राँगण में आराधना की धर्मविधि सम्पन्न होगी तथा संत पापा अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि संत पापा शोभायात्रा में पदयात्रा नहीं करेंगे, वे कार द्वारा मरिया मेजर महागिरजाघर के प्राँगण में प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा है कि संत पापा ने पदयात्रा नहीं करने का निर्णय इसलिए लिया है ताकि ख्रीस्त विश्वासी पवित्र संस्कार की पूरी भक्ति कर सकें तथा वे अंतिम धर्मविधि के नेतृत्व की तैयारी कर पायें। फादर लोम्बारदी ने यह भी बतलाया कि संत पापा दो दिनों के पश्चात् कलाब्रिया की यात्रा करेंगे।
ज्ञात हो कि ‘कोरपुस ख्रीस्ती’ अर्थात् ‘ख्रीस्त के पावन देह’ महापर्व की स्थापना संत थॉमस अक्विनस के समय में हुई थी। काथलिक कलीसिया के अनुयायी पवित्र युखरिस्त में प्रभु येसु ख्रीस्त के पावन रक्त और शरीर को ग्रहण करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.