2014-06-19 15:00:40

शरणार्थियों की ठोस मदद हेतु संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 जून 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने 18 जून को संस्थाओं से अपील की कि वे शरणार्थियों को ठोस मदद पहुँचायें।
बुधवार को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि देशों में हो रहे अत्याचार से बचने हेतु भाग रहे हज़ारों शरणार्थियों को आवश्यक मदद पहुँचायी जाए।
संत पापा ने कहा, ″कई देशों एवं धर्मों के लाखों शरणार्थी परिवार दुखद घटनाओं के कारण गहरे घाव लिए भटक रहे हैं जिसका इलाज कठिन होगा।″ उन्होंने विश्वासियों से आग्रह किया कि वे उनके नजदीक रहें, उनके भय एवं भविष्य की अनिश्चितताओं को दूर करने में मदद करें तथा ठोस उपायों द्वारा उनके दर्द को समाप्त करने का प्रयास करें।
संत पापा ने शरणार्थियों के लिए कार्यरत संस्थाओं के लिए ईश्वर के आशीष की कामना करते हुए कहा, ″ईश्वर शरणार्थियों के लिए कार्यरत लोगों एवं संस्थाओं को सामर्थ्य प्रदान करे ताकि वे अधिक उदारता से शरणार्थियों का स्वागत करते हुए उनकी प्रतिष्ठा का सम्मान करें तथा उन्हें भविष्य की आशा दिला सकें।″
संत पापा ने कहा कि 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शरणार्थी भाई-बहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है क्योंकि इन दिनों अधिक लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर किये जा रहे हैं। संत पापा ने याद किया कि येसु को भी शरणार्थी बनकर रहना पड़ा था। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे घर छोड़ने के लिए मजबूर लोगों के लिए प्रार्थना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.