2014-06-17 12:41:43

वाटिकन सिटीः मानव तस्करी के विरुद्ध सन्त पापा फ्राँसिस एवं एंगलिकन नेता साथ साथ


वाटिकन सिटी, 17 जून सन् 2014 (सेदोक): सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस एवं विश्वव्यापी एंग्लिकन ख्रीस्तीय कलीसिया के धर्मगुरु ब्रिटेन में कैनटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टीन वेलबी ने सोमवार को वाटिकन में मुलाकात कर मानव तस्करी के विरुद्ध एक साथ मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया।

मानव तस्करी को मानवता के विरुद्ध गम्भीर अपराध बताकर सन्त पापा फ्राँसिस ने महाधर्माध्यक्ष वेल्बी से कहाः "इस आशा के साथ कि प्रताड़ितों को राहत मिल सके तथा हम इस निन्दनीय व्यापार का विरोध कर सकें, हम, दासता के नये प्रकारों के खिलाफ संघर्ष में अपने समर्पण के प्रति दृढ़संकल्प रहें।"

उन्होंने कहा, "इस गम्भीर बुराई के विरोध में कलीसियाओं को अध्यवसाय एवं दृढ़तापूर्वक एक साथ खड़े होना चाहिये।"

ग़ौरतलब है कि सन्त पापा फ्राँसिस ने कई मौकों पर आधुनिक जगत की दासता के विरुद्ध आवाज़ उठाई है। उनके परमाध्यक्षीय काल के बाद से वाटिकन ने मानव तस्करी के विरुद्ध दो सम्मेलनों का आयेजन किया है, सन्त पापा स्वयं मानव तस्करी की शिकार बनी दो महिलाओं से मिले हैं तथा एंग्लिकन कलीसिया के अतिरिक्त, वाटिकन, काहिरा के विश्व विख्यात सुन्नी मुसलमान विश्वविद्यालय के साथ मिलकर मानव तस्करी एवं दासता के उन्मूलन हेतु काम कर रहा है।

विगत वर्ष ग्लोबल स्लेवरी इनडेक्स द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार विश्व में बच्चों एवं महिलाओं सहित कम से कम 30 करोड़ व्यक्ति मानव तस्करी के शिकार बनते हैं। इनमें से अधिकांश को यौन श्रमिकों अथवा अकुशल मज़दूरों की तरह काम पर लगाया जाता है।







All the contents on this site are copyrighted ©.