2014-06-16 13:42:10

प्रधानमंत्री का आश्वासन पर फादर अलेक्सिस का कोई पता नहीं


कोची, सोमवार 16 जून, 2014 (उकान) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि अफगनिस्तान में अपह्रृत जेस्विट फादर के मुक्त कराने के लिये उच्च स्तरीय प्रयास जारी हैं पर वहाँ की स्थिति " अति संकटपूर्ण " है।

बताया गया कि अधिकारियों को अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि जेस्विट रेफ्युजी सर्विस (जेआरएस) के निदेशक 47 वर्षीय जेस्विट फादर अलेक्सिस प्रेम कुमार को कहाँ रखा गया है।
विदित हो कि फादर अलेक्सिस का अपहरण कुछ अज्ञात बंदुकधारियों द्वारा 2 जून को उस समय कर लिया गया था जब वे अपने कार्यक्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे।

जेस्विट फादरों ने अपनी चिन्ता यह कहते हुए जाहिर की है कि अपहरण करनेवालों ने अब तक न किसी प्रकार की कोई माँग की है न अपहरण करने के कारणों को जानकारी दी है।

जेस्विट प्रवक्ता जोय करियापुरम ने उकान समाचार को बतलाया कि " हमें अपहरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है न ही हमें इस बात की जानकारी है कि अपहरण क्यों हुआ है। अपहरण करने वालों ने फिरौती के लिये किसी प्रकार की कोई माँग भी नहीं रखी है।

उधर तमिलनाडू की मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता को लिखे एक पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार हर प्रयास करेगी ताकि फादर कुमार की सुरक्षापूर्ण वापसी हो सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक नाजुक मामला है पर सरकार की ओर से प्रयास जारी है ताकि फादर की वापसी शीघ्र और बिना क्षति के संभव हो सके।
उधर दक्षिण एशिया के जेआरएस निदेशक फादर स्टैन फरनन्डेज़ ने भी बताया कि उन्हें फादर को मुक्त कराने की प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है।








All the contents on this site are copyrighted ©.