2014-06-14 15:44:37

तृतीय विश्व प्रेरितिक सम्मेलन हेतु कार्डिनल ओस्सा विशेष राजदूत नियुक्त


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 जून 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 14 जून को, दया पर तृतीय विश्व प्रेरितिक सम्मेलन (वाकोम) के लिए संतियागो दी चिली के सेवा निवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फ्राँसिस जेवियर एर्राज़ुरुज़ ओस्सा को अपना विशेष राजदूत नियुक्त किया।
कोलम्बिया के बोगोटा में प्रेरितिक सम्मेलन 15 से 19 अगस्त तक सम्पन्न होगा।
दया पर विश्व अपोस्तोलिक कॉग्रेस का प्रथम आयोजन सन 2008 ई. को रोम में तथा द्वितीय सन 2011 ई. में पोलैंड के क्राकॉव में सम्पन्न हुआ था।
इसकी स्थापना सन् 1980 ई. में संत पापा जॉन पौल द्वितीय के प्रेरितिक विश्व पत्र ‘दिवेस इन मिसरीकोरदिया’ अर्थात ‘दया के धनी’ की प्रकाशना द्वारा हुई थी जिसमें उन्होंने कलीसिया को दया एवं सुसमाचार प्रचार हेतु निमंत्रण दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.