2014-06-12 12:11:15

वाशिंगटनः विकासशील देशों पर अपने दृष्टिकोण में विश्व बैंक ने किया संशोधन


वाशिंगटन, 12 जून सन् 2014 (एशियान्यूज़): विश्व बैंक ने विकासशील देशों में विकास के लिए अपने पूर्वानुमान को 5.3% से 4.8% नीचे की ओर संशोधित कर दिया है।

"वैश्विक आर्थिक संभावनाओं" शीर्षक से 10 जून को प्रकाशित आँकड़ों में विश्व बैंक ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि जनवरी के शुरू में बनी आशा के विपरीत वैश्विक अर्थव्यवस्था का विकास कम ही होगा। विश्व बैंक के अनुसार यह वृद्धि 3.2 से 2.8% रहेगी।

यूरो क्षेत्र के पूर्वानुमान 1.1% पर अपरिवर्तित हैं जबकि सभी अन्य निम्न विकास की राह पर हैं: संयुक्त राज्य अमेरिका 2.8 से 2.1; जापान 1. 3 से 1. 4; तथा यूक्रेन संकट के कारण रूस 2.2 प्रतिशत से 0.5% तक नीचे चला गया है।

ब्राजील, भारत और चीन का विकास भी नीचे की ओर संशोधित किया गया है। ब्राजील के लिए पूर्वानुमान था 2.4 जो 1.5 तक चला गया है, इसी प्रकार भारत के लिये पूर्वानुमान था 6.2 जो घटकर 5.5 तक चला गया है तथा चीन 7.7 से घटकर 7.6 तक चला गया है।

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहाः "विकासशील देशों में वृद्धि दर बहुत ही मामूली है जिसकी वजह से 40 प्रतिशत निर्धनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिये अनिवार्य नौकरियाँ उत्पन्न करना असम्भव है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.