2014-06-12 11:58:00

वाटिकन सिटीः वर्ल्ड कप के उदघाटन पर सन्त पापा ने भेजा विडियो सन्देश


वाटिकन सिटी, 12 जून सन् 2014 (सेदोक): ब्राज़ील में आयोजित 2014 विश्व फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजकों, खिलाड़ियों तथा दर्शकों को सन्त पापा फ्राँसिस ने एक विडियो द्वारा शुभकामना सन्देश प्रेषित किया है।

पुर्तगाली भाषा में प्रेषित सन्त पापा के सन्देश में आशा व्यक्त की गई है कि विश्व फुटबॉल कप प्रतियोगिता खेल के महोत्सव के साथ साथ लोगों के मध्य एकात्मता के उत्सव में भी रूपान्तरित हो सके।

विडियो सन्देश में कहा गया कि खेल केवल मनोरंजन का एक प्रकार नहीं है अपितु यह उन मूल्यों के संचार का अस्त्र है जो मानव व्यक्ति के कल्याण को प्रोत्साहित करते तथा लोगों के बीच शांतिपूर्ण एवं भ्रातृत्वपूर्ण सहअस्तित्व को साकार करते हैं।

सन्देश में कहा गया, "चूँकि खेल में अनुशासन, प्रयास एवं बलिदान की आवश्यकता होती है यह सदगुणों में विकसित होने के लिये अनिवार्य त्याग का स्मरण दिलाता है जो व्यक्ति के चरित्रनिर्माण में सहायक होता है।"

विडियो सन्देश में कहा गयाः "निष्पक्ष, ईमानदार एवं यथार्थ सामूहिक प्रयास से सम्पन्न फुटबॉल "साक्षात्कार की संस्कृति" के प्रशिक्षण की पाठशाला है जिससे लोगों के बीच शांति एवं मैत्री प्रोत्साहित होती है, इन मूल्यों के बिना समाज तहस नहस हो जाता है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.