2014-06-12 12:05:25

मुम्बईः यातना एवं हत्या सहित, चरमपंथी हिन्दू दलों ने ख्रीस्तीयों को बनाया निशाना


मुम्बई, 12 जून सन् 2014 (एशियान्यूज़): ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टीयन्स ने बिहार तथा उड़ीसा में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हुई हिंसक घटनाओं की कड़ी निन्दा की है।

पहली ख्रीस्तीय विरोधी घटना उड़ीसा के एक गाँव में 25 मई को घटी जिसमें एक व्यक्ति की हत्या ग़लती से कर दी गई थी। वस्तुतः, हत्यारे, हत्या के शिकार व्यक्ति के बेटे को मार डालना चाहते थे जिसने बपतिस्मा ग्रहण कर लिया था तथा ख्रीस्तीय धर्म का आलिंगन कर लिया था। हत्यारों ने मृत व्यक्ति के बेटे से कहा कि हमने उसे मार डाला क्योंकि उसने बपतिस्मा ग्रहण किया था तथा ख्रीस्तीय धर्म के बहिष्कार से इनकार कर दिया था।

एशियान्यूज़ से बातचीत में 10 जून को ग्लोबल काऊन्सल ने उक्त घटना की पुष्टि की तथा अपराधियों के लिये न्यायोचित दण्ड की मांग की।

25 मई को ही इसी प्रकार की ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा बिहार के कालियागंज में हुई जहाँ हिन्दु चरमपंथी दल के उग्रवादियों ने एक पूरे परिवार की पिटाई कर डाली क्योंकि उन्होंने अपने घर में प्रॉटेस्टेण्ट पादरी पी.जी.वरगिस की मेहमान नवाज़ी की थी।

हमलावरों ने परिवार के शीर्ष सदानन्दन सिंह के साथ साथ उनकी पत्नी एवं बच्चों को भी बुरी तरह पीटा तथा घायल कर दिया।









All the contents on this site are copyrighted ©.