2014-06-11 16:03:31

महाधर्माध्यक्ष ने ईराक में सुरक्षा की प्रधानमंत्री से की अपील



मोसूल, बुधवार, 11 जून 2014 (एशियान्यूज़)꞉ ईराक स्थित मोसूल के खलदेई महाधर्माध्यक्ष नोना ने राज्य की सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री अल मलिकी से जोरदार अपील की है।
चरमपंथियों के गढ़ मोसूल क्षेत्र के बड़े भाग पर सैंकड़ो इस्लामी हमलावरों द्वारा कब्जा कर लिये जाने के कारण शहर की स्थिति नियंत्रण से बाहर है। सुरक्षा बल की सहायता नहीं मिल रही है क्योंकि सेना और पुलिस बल भी अपना हथियार एवं वस्त्र त्याग कर, भीड़ के साथ शामिल हो चुके हैं।
महाधर्माध्यक्ष शिमोन इमिल नोना ने एशिया न्यूज से बातें करते हुए कहा, ″स्थिति अत्यन्त कठिन हो चुकी है, विशेषकर जो शहर से भाग चुके हैं उन्हें मदद पहुँचाने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। दो-तीन दिनों से भोजन, पानी और आवश्यक वस्तुओं का सप्लाई बंद हो चुका है।″
उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय अल्पसंख्यकों की स्थिति बदतर है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, ″धर्माध्यक्षीय आवास मोसल के समीप तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिसके कारण लोग भयभीत हैं लगभग सभी ख्रीस्तीय एवं कुछ मुस्लमान भी घर छोड़ भाग चुके हैं। करीब 3 हजार आबादी वाला गाँव निर्जन पड़ा है।″
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लगभग 5 लाख लोग शहर छोड़कर भाग गये हैं तथा शहर से करीब 360 किलोमीटर दूर बगदाद के उपर पश्चिम में शरण ले रखी है। ख्रीस्तीय परिवारों के सदस्य, पुरोहित एवं धर्मसमाजी सभी घर छोड़ चुके हैं गिरजाघर बंद पड़ा है। शरणार्थियों एवं निःसहाय लोगों की मदद कोई भी ग़ैरसरकारी संस्था अथवा मानवीय संगठन नहीं कर रहा है।
मोसल के महाधर्माध्यक्ष की आशा है कि ईराक के लम्बे संघर्ष के समाधान हेतु राज्य को मजबूत बनने की आवश्यकता है जो हर प्रकार के हिंसा का अंत कर सकता है। ईराक की जनता भली है एवं शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.