2014-06-09 16:18:06

मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेना नियेतो संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, सोमवार 9 जून 2014 ( सेदोक,वीआर) मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेना नियेतो ने 7 जून शनिवार को वाटिकन सिटी स्थित प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं की मुलाकात सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक रही।
मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके ने संत पापा से बातें करते हुए अपने देश की कई समस्याओं की जानकारी दी जिनमें गरीबी, बेरोज़गारी, पलायन, हिंसा, नशीली पदार्थों की तस्करी आदि मुख्य थे।
मेक्सिको की संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी संशोधन पर भी दोनों नेताओं ने विचार-विमर्श किये।
संत पापा से मिलने के बाद राष्ट्रपित एनरिक ने वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन और राज्य मामलों के सचिव दोमिनिके मम्बेरती से भी मुलाक़ात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.