2014-06-05 16:16:50

संत फ्राँसिस जेवियर के अवशेष दर्शन का प्रचार यूरोप में


पणजी, गोवा, बृहस्पतिवार 5 जून, 2014 (उकान) गोवा के पर्यटन विभाग ने संत फ्राँसिस जेवियर के अवशेष आम दर्शन समारोह को यूरोपीय तीर्थयात्रियों और सैलानियों के बीच प्रचार करने का निर्णय लिया है।
उक्त बात की जानकारी देते हुए राज्य पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने संवाददाताओं से कहा कि यूरोप के विभिन्न देशों में ' रोड शॉ ' का आयोजन किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों इसमें हिस्मा ले सकें।
विदित हो कि संत फ्राँसिस जेवियर का अवशेष को गोवा में रखा गया है जिसे प्रत्येक दस वर्षों के बाद आमदर्शन के लिये बाहर निकाला जाता है।
वर्ष 2014 के दिसंबर माह के पहले सप्ताह में एक समारोही कार्यक्रम में संत फ्राँसिस जेवियर के अवशेष को भक्तों के दर्शन के लिये उपलब्ध कराया जायेगा।
राज्य मंत्री के अनुसार ' रोड शॉ ' और इसके प्रचार-प्रसार के लिये चार मिलियन रुपये का बजट बनाया गया है जिसका आधा भार सरकार वहन करेगी आधा राज्य सरकार।
हाल में इस संबंध में राज्य मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और पर्यटन मंत्री पारुलेकर ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री शिरीपद नायक से मुलाक़ात की जिन्होंने इसके लिये राशि जमा करने के लिये बजट प्रस्ताव करने की सलाह दी।
राज्य मंत्री पारुलेकर ने बतलाया कि संत फ्राँसिस के अवशेष दर्शन समारोह में निश्चय ही 50 हज़ार पर्यटक और तीर्थयात्रियों के भाग लेने की संभावना है।
संत फ्राँसिस जेवियर का अवशेष ऑल्ड गोवा के ' बोम जीसु ' गिरजाघर में रखा गया है जो गोवा की राजधानी पणजी से 9 किलोमीटर पर अवस्थित है।
मंत्री महोदय ने बतलाया की प्रत्येक वर्ष 3 लाख 50 हज़ार से अधिक पर्यटक गोवा के दर्शन को आते हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.