2014-06-05 15:48:53

यूरोपीय देशों के ऑथोडॉक्स –काथलिक फोरम की चौथी सभा को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 5 जून 2014 (वीआर सेदोक)꞉ बेलारूस में यूरोपीय देशों के ऑथोडॉक्स –काथलिक फोरम की चौथी सभा के प्रतिभागियों को 5 जून को, संत पापा फ्राँसिस ने एक संदेश भेजा।
बेलारूस की राजधानी मीनस्क में 2 से 6 जून तक चल रही फोरम की सभा की विषय वस्तु है, ″धर्म और सांस्कृतिक विविधता꞉ यूरोप में ख्रीस्तीय कलीसियाओं के लिए चुनौतियाँ।″
संत पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयत्रो परोलिन ने बेलारूस के प्रेरितिक राजदूत के नाम एक पत्र प्रेषिक कर कहा, ″एकत्रीकरण का यह कार्य मित्रता बढ़ाने एवं एकता बनाये रखने हेतु सहायक है। संत पापा की आशा है कि यूरोप में, विशेषकर, धर्म मानने की स्वतंत्रता सभी दृष्टिकोण से सुरक्षित हो तथा ख्रीस्तीय सदा सम्मान के साथ अपनी आशा को प्रकट कर सकें।″ सभा की विषय वस्तु के आधार पर धार्मिक सिद्धान्तों की चर्चा में आम बिन्दु की खोज सभा का मुख्य उद्देश्य है।
सभा में मीनेस्क के महाधर्माध्यक्ष तादेयुज़ कोनड्रूसीविक्स के साथ ऑथोडॉक्स कलीसियाओं के 12 प्रतिनिधि तथा काथलिक कलीसिया के कई प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.