2014-06-03 12:31:36

दमिश्कः सीरिया में संघर्ष के बीच चुनाव, विपक्षी दलों के अनुसार केवल तमाशा


दमिश्क, 03 जून सन् 2014 (ऊका समाचार): सिरिया में संघर्ष के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिये मतदान जारी हैं जिसे विपक्षी दल ने "तमाशा" निरूपित किया है।

ये चुनाव इसलिये भिन्न हैं क्योंकि सिरिया में विगत तीन वर्षों से सशस्त्र संघर्ष जारी है जिसमें अब तक एक लाख साठ हज़ार लोग मारे जा चुके हैं, लाखों विस्थापित हो गये तथा लाखों लोगों ने देश से पलायन कर अन्यत्र शरण ले रखी है।

मंगलवार के मतदान में राष्ट्रपति बशर अल असद की विजय निश्चित्त मानी जा रही है जो विजय के बाद सात वर्षीय कार्यकाल के हकदार होंगे।

इस बीच राष्ट्रपति असद के विरोधियों एवं आलोचकों ने चुनावों को ख़ारिज किया है इसलिये कि असद के मुकाबले में जो उम्मीदवार खड़े हुए हैं उन्हें लोग कम ही जानते हैं। फिर, देश में नित्य जारी संघर्ष के कारण सिरिया के चालीस प्रतिशत क्षेत्र में केवल 60 प्रतिशत लोग ही मतदान दे सकेंगे। इसके अतिरिक्त, सिरिया से निष्कासित राजनैतिक शरणार्थियों को चुनाव से बहिष्कृत कर दिया गया है।

राष्ट्रपति असद सन् 2000 से सिरिया के राष्ट्रपति हैं किन्तु उनके दो कार्यकालों में सिरिया में तानाशाही शैली सर्वोपरि रही है। प्रधानमंत्री वायल-अल-हल्की ने इन चुनावों को ऐतिहासिक मौका बताया है जबकि विपक्ष ने इसे "एक तमाशा" बताकर ख़ारिज किया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.