2014-05-31 16:07:39

संत पापा की मुलाकात का केंद्र प्रार्थना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 31 मई 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने 8 जून को वाटिकन में इस्राएल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस तथा फिलिस्तीन के अध्यक्ष महमूद अब्बास के साथ संत पापा फ्राँसिस की मुलाकात का केंद्र प्रार्थना बतलाया है।
वाटिकन सुत्रों के अनुसार उन्होंने कहा, ″यह मुलाकात प्रार्थना का है। संत पापा ने इसे उस परिप्रेक्ष्य में रखा है कि शांति प्राप्ति हेतु प्रार्थना एक हथियार है।″
उन्होंने कहा कि इस्राएल के राष्ट्रपति तथा फिलिस्तीन के अध्यक्ष का एक साथ संत पापा से मुलाकात निश्चय ही एक प्रभावशाली एवं अर्थपूर्ण चिन्ह साबित होगा किन्तु उनका एक साथ प्रार्थना करना और भी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि जहाँ भी मानवीय प्रयास असफल हुआ है ईश्वर ने अपनी प्रज्ञा तथा धैर्य द्वारा शांति स्थापना की योजना को सफल किया है।
ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र भूमि में अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान बेथलेहेम में 25 मई को आयोजित यूखरिस्तीय बलिदान समापन के पूर्व दोनों नेताओं को वाटिकन में एक साथ मिलकर शांति के लिये प्रार्थना करने का निमंत्रण दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.