2014-05-30 14:42:13

हर मुश्किल का हल सैन्य कार्रवाई नहीं


न्युयोर्क, शुक्रवार 30 मई, 2014 (बीबीसी) अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नई विदेश नीति की घोषणा की है जिसका आधार सहयोगी देशों के साथ 'सामूहिक कार्रवाई' होगा.

वेस्ट पॉइंट, न्यूयॉर्क में अमरीकी सैन्य अकादमी के स्नातकों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि अमरीका को हमेशा दुनिया में नेतृत्व करना चाहिए लेकिन ये नेतृत्व सिर्फ़ सैन्य कार्रवाई के ज़रिए ही नहीं होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अमरीका को अतीत में हुई 'महंगी ग़लतियों' से बचना होगा.

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन और सहयोग से नतीजे पाए जा सकते हैं और हर मुश्किल का हल सैन्य कार्रवाई नहीं हो सकता.

ओबामा ने कहा कि अमरीकी सुरक्षा को सबसे सीधा ख़तरा आतंकवाद से है और उन्होंने दुनिया में आतंकवाद से लड़ने के लिए पांच अरब डॉलर के कोष की घोषणा भी की.

एक कमज़ोर विदेश नीति के लिए आलोचना का शिकार ओबामा ने यूक्रेन और ईरान में हुई प्रगति की सराहना की.

ये रकम जिन अभियानों के लिए इस्तेमाल की जाएगी उनमें यमन में सुरक्षाबलों का प्रशिक्षण, सोमालिया में अंतरराष्ट्रीय शांति सेना की मदद, लीबिया में यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलकर सुरक्षाबलों के प्रशिक्षण और माली में फ्रांस की मदद शामिल हैं.

सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के बारे में ओबामा ने राष्ट्रपति असद के विरोधियों की 'मदद बढ़ाने' की बात कही हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि मदद का स्वरूप क्या होगा.

बराक ओबामा ने अपने भाषण में ऐसी अमरीकी विदेश नीति की है जो अंतरराष्ट्रीय सहमति के आधार पर काम करेगी और जिसमें ज़रूरत पड़ने पर ही सैन्य बल का इस्तेमाल किया जाएगा.

राष्ट्रपति ओबामा की विदेश नीति के कुछ अन्य मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
आतंकवादी संगठनों को पनाह देने वाले हर देश पर हमला करने वाली नीति टिकाऊ नहीं है.
अमरीकी सेना द्वारा ड्रोन विमानों का इस्तेमाल जारी रहेगा लेकिन इसमें पारदर्शिता बढ़ाई जाएगी.

ग्वांतानमो में अमरीकी सैन्य जेल बंद करने के लिए कोशिशें जारी रहेंगी.
अमरीका को विकास और शिक्षा पर ज़ोर देना जारी रखना चाहिए क्योंकि अमरीका द्वारा ''किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई बोको हराम जैसे चरमपंथी गुट के ख़तरे को मिटा नहीं सकती.

अगले दस दिन अमरीकी राष्ट्रपति अपनी विदेश नीति के बारे में कई भाषण देंगे जिसका मक़सद उन आलोचकों को जवाब देना है जो मौजूदा अमरीकी विदेश नीति को कमज़ोर बताते हैं.










All the contents on this site are copyrighted ©.