2014-05-30 14:38:52

शांति प्रार्थना सभा की तिथि निर्धारित


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 30 मई, 2014 (सेदोक,वीआर) वाटिकन प्रेस कार्यालय ने इस बात की घोषणा की है कि फिलीस्तीन के उच्चाधिकारी और इस्राएल के राष्ट्रपति पापा के निमंत्रण पर वाटिकन सिटी में 8 जून को एक साथ शांति के लिये प्रार्थना करेंगे।

विदित हो कि पिछले सप्ताह सम्पन्न पवित्र भूमि की अपनी तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने इस्राएल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस और फिलीस्तीन के नेता महमूद अब्बास को वाटिकन आकर शांति के लिये प्रार्थना करने का न्योता दिया था।

समाचार के अनुसार दोनो नेताओं ने प्रार्थना के लिये वाटिकन द्वारा घोषित तिथि को स्वीकार कर लिया है। प्रार्थना सभा 8 जून रविवार को वाटिकन में सम्पन्न होगी।

मालूम हो कि संत पापा ने बेथलेहेम में 25 मई को आयोजित यूखरिस्तीय बलिदान समापन के पूर्व दोनों नेताओं को यह कहते हुए आमंत्रित किया था, "वाटिकन मेरा निवास स्थान आप लोगों के लिये उपलब्ध है जहाँ हम एक साथ मिलकर शांति के लिये प्रार्थना करेंगे।"

उन्होंने कहा था, "हम सब शांति की तलाश में हैं। कई लोग इसे पाने के लिये अपने छोटे-छोटे कार्यों के द्वारा रोज दिन प्रयास करते हैं। कई इसके लिये दुःख उठाते हैं।

उन्होंने कहा था, " हममें से प्रत्येक जन, विशेषकर के लिये जिन्हें इसका दायित्व सौंपा गया है शांति के लिये कार्य करें। हमारा विशेष दायित्व है कि हम शांति के साधन और माध्यम बनें विशेष करके अपनी प्रार्थनाओं के द्वारा।

उन्होंने कहा, शांति प्राप्त करना कठिन कार्य है पर बिना शांति के जीवन अनवरत पीड़ा से पूर्ण है।












All the contents on this site are copyrighted ©.