2014-05-30 14:41:07

कोरिया में अन्तरकलीसियाई आयोग


सिओल, शुक्रवार 30 मई, 2014 (एशियान्यूज़) काथलिक कलीसिया और 10 अन्य ख्रीस्तीय समुदायो ने कोरिया में सुसमाचार के प्रचार के लिये एक आयोग बनाने का निर्णय किया है जिसे ‘कमीशन ऑन फेथ एंड ऑर्डर ऑफ़ कोरियन चर्च ‘ के नाम से जाना जायेगा।

एशियान्यूज़ के अनुसार सुसमाचार प्रचार तथा मिशन कार्यों में आनेवाली चुनौतियों का एक साथ सामना करने के लिये विभिन्न ख्रीस्तीय कलीसियाओं ने एक समझौते पर 22 मई को हस्ताक्षर कर दिया और आशा व्यक्त की है कि वे एक साथ मिलकर कार्य करेंगे।

समझौते पर जिन ख्रीस्तीय कलीसियाओं तथा संघों हस्ताक्षर किये उनमें काथलिक कलीसिया के अलावा, ऑर्थोडॉक्स चर्च, नैशनल कौंसिल ऑफ़ चर्चेस इन कोरिया, प्रेसबिटेरियन चर्च, जेनेरल असेम्बील ऑफ़ प्रेसबिटेरियन चर्च, कोरियन मेथोटिस्ट चर्च, अंगलिकन चर्च, साल्वेशन आर्मी ऑफ़ कोरियन टेरिटरी, कोरियन एवान्जेलिकल चर्च, द कोरियन असेम्बली ऑफ़ गॉड, लूथरन चर्च आदि शामिल हैं।

अन्तरकलीसियाई कमीशन में इस बात पर भी सहमति बनी है कि काथलिक कलीसिया और नैशनल कौंसिल ऑफ़ चर्चेस संयुक्त रूप से इसके संयोजक होंगे और इसके कार्यक्रमों का संचालन करेंगे।

कमीशन के लक्ष्यों के बारे में जानकारी देते हुए कोरियन धर्माध्यक्षीय समिति ने जानकारी दी कि इससे अन्तरकरीसियाई वार्ता को बढ़ावा मिलेगा और विभिन्न कलीसिया के सदस्य विभिन्न मुद्दों पर एक साथ अध्ययन कर पायेंगे, मिल कर कार्य करेंगे और प्रार्थना करेंगे।

ऐसा करने से आपसी रिश्ता मजूबत होगा और वे कलीसियायें जिनके विश्वास की एक ही जड़ है - एक साथ मिल कार्य सुसमाचार प्रचार का कार्य कर पायेंगी।















All the contents on this site are copyrighted ©.