2014-05-29 16:32:33

28 मई 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र- 27.5.14
अपने जीवन में किसी दिन की शिकायत न करें। अच्छे दिन खुशी प्रदान करते और बुरे दिन अनुभव दे जाते। जीवन में दोनों आवश्यक है। सभी में ईश्वर की कृपा है। सुप्रभात एवं आज का दिन मुबारक हो।
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर, बिहार।
पत्र- 15.3.14
महाशय, नमस्कार! परम सम्मान के साथ सहर्ष सूचित करना है कि मैँ वाटिकन रेडियो का नियमित, पुराना तथा जागरुक श्रोता हूँ। आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम शांतिदायक, ज्ञानवर्द्धक, शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और सारगर्भित होते हैँ। कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण शैली तथा प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के हैँ। इसलिए कार्यक्रम सुनकर नियमित पत्र लिखने का प्रयास करता हूँ। आपके फेसबुक और वेबसाइट भी बहुत अच्छे लगते है। 14 फरवरी को शाम की सभा मेँ कार्यक्रम-'सामयिक लोकोपचारी चर्चा' मेँ दुनिया भर मेँ बच्चोँ को अच्छी शिक्षा देने मेँ नाकामी, भूखमरी को समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच बातचीत तथा समाज मेँ पुरुष-महिलाओँ के बीच समानता लाने के लिए किशोर लड़कियोँ में अधिक धन खर्च करने की जरूरत पर रिपोर्टे सुनी। प्रस्तुत तीनोँ रिपोर्ट सारगर्भित तथा सटीक लगा। अच्छे-अच्छे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए वाटिकन रेडियो परिवार को हार्दिक धन्यवाद!
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर, बिहार।
पत्र- 12.5.14
प्रिय फादर जस्टिन, जय येसु। सहर्ष सूचित करना है कि संत जोसेफ काथलिक चर्च कैम्पबेल बे ने अपने रजत जयन्ती समारोह मनाया। पोर्टब्लेर के धर्माध्यक्ष अलेक्स डायस ने समारोही पावन ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान किया। उन्होंने कैम्पबेल बे पल्ली के 98 बच्चों के लिए दृढ़ी संस्कार का भी अनुष्ठान किया। इस अवसर पर करीब हज़ार से भी अधिक लोगों ने समारोह में भाग लिया। ईश्वर के कृपा से सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
फादर सिप्रियन खलखो, कैम्पबेल बे, अन्डमान निकोबार।

पत्र- 24.3.14
आदरणीय पिताजी आप सभी को प्रभु येसु के नाम में नमस्कार। यह जानकर ख़ुशी हुई कि हमारे संत पापा फ्राँसिस के संदेश को विश्व की ३५ भाषाओँ में अनुवाद किया जाता है। संत पापा का सन्देश सुननेवालों कि संख्या पूरी दुनिया में 10 लाख है।
विद्यानन्द रामदयाल, पियर्स मरिसस।

पत्र- 27.5.14
आदरणीय सिस्टर उषा तिर्की जी, नमस्कार, वाटिकन भारती का नवम्बर-दिसम्बर अंक प्राप्त हुआ। मुख्य पृष्ट पर संत पापा और बालक यीशु का फोटो मन को मोहित किया तथा चितसंग्रहीय लगा। फादर जस्टिन तिरकी, जुलियट क्रिस्टफर एवं सिस्टर उषा तिर्की की हर रिपोर्ट बहुत ही सूचनाप्रद और उपयोगी लगी। सारे समाचार पढ़ कर मन खुश हो जाता है। हमारे क्लब के दूसरे सदस्य भी बड़े शौक से पत्रिका पढ़ते हैं। पत्रिका में पाठकों की भेजी रचनाएँ और पत्र पढ़ने को न पाकर मन दुःखी हो गया है। वाटिकन रेडियो का प्रसारण हम सब सुनकर खूब लाभ प्राप्त कर रहे हैं। विश्व समाचार बहुत प्रिय लगता है।
बद्री प्रसाद वर्मा अंजान, स्व. मीनू रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष, गोरखपुर।








All the contents on this site are copyrighted ©.