2014-05-28 11:42:08

नई दिल्लीः शरीफ़ के साथ बातचीत में मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा


नई दिल्ली, 28 मई सन् 2014(ऊका समाचार): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने, मंगलवार को, नई दिल्ली के हैदराबाद हाऊस में, अपने पाकिस्तानी समकक्ष प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ साथ हुई "ठोस एवं रचनात्मक" बैठक में स्पष्ट रूप से आतंकवाद पर भारत की चिंताओं को व्यक्त किया।

विदेश सचिव सुजाता सिंह ने मीडिया को बताया, "प्रधान मंत्री मोदी ने आतंकवाद पर अपनी चिंताओं को रेखांकित किया तथा आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिये अपने क्षेत्रों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देने हेतु की गई अपनी प्रतिबद्धता का पालन करेगा।"

विदेश सचिव सुजाता सिंह ने बताया कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच 45 मिनट की बैठक हुई जिसमें आतंकवाद पर चिन्ता खास मुद्दा रहा।

उन्होंने सन् 2008 में मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले के आरोपियों के मुकद्दमें में तेज़ी लाने का भी पाकिस्तानी प्रधान मंत्री से आग्रह किया।

26/11 के मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान के विलम्ब के कारण दोनों देशों के बीच सम्बन्ध कटु होते गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.