2014-05-27 12:10:03

मुम्बईः बकाया वेतन पर शिक्षक करेगें सन्त पापा से शिकायत


मुम्बई, 27 मई सन् 2014 (ऊका समाचर): मुम्बई महाधर्मप्रान्तीय शिक्षा बोर्ड (एबीई) द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षक बकाया वेतन के भुगतान के लिये सन्त पापा फ्राँसिस को पत्र लिखने की योजना बना रहे हैं।

(एबीई) संचालित एक स्कूल की शिक्षिका ने ऊका समाचार से कहाः "स्कूल उच्च शुल्क ले रहे हैं जबकि हमें अब तक वेतन नहीं दिया गया है।" उन्होंने बताया कि कम से कम 200 शिक्षक बकाया वेतन का इन्तज़ार कर रहे हैं।

शिक्षिका ने बताया कि शिक्षकों को वरिष्ठता तथा छटें वेतन आयोग के मापदण्डों के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा था।
एक शिक्षक ने कहा, "हमने कई बार मुम्बई के कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेशियस से बैठक के लिये लिखा है किन्तु उन्होंने हमें समय नहीं दिया। अब हम सन्त पापा फ्राँसिस को पत्र लिखेंगे।"

इस बीच, मुम्बई महाधर्मप्रान्तीय शिक्षा बोर्ड (एबीई) ने इस बात से साफ़ इनकार किया है कि वेतन देने में विलम्ब उनकी ओर से हुआ।

महाधर्मप्रान्तीय बोर्ड के सचिव फादर जॉर्ज आथाइद ने कहा, "हमने छठे वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार भुगतान के लिए स्कूलों को निर्देश दे दिये हैं। शिक्षकों को बकाया राशि के लिए अपने स्कूलों से आवेदन करना चाहिये।"

उन्होंने कहा, "कुछ स्कूल बहुत निर्धन क्षेत्रों में हैं तथा शिक्षकों की बकाया राशि का भुगतान नहीं कर सकते हैं।"

वरिष्ठता पैमाने की मांग पर फादर जॉर्ज ने कहा कि यह सम्भव है कि वरिष्ठता का लाभ उठाने के लिये कई शिक्षकों के पास आवश्यक योग्यता नहीं है जैसे सेवा के दौरान प्रशिक्षण आदि।








All the contents on this site are copyrighted ©.