2014-05-25 12:40:16

बेथलेहेमः फिलीस्तीन के अध्यक्ष मुहम्मद अब्बाद ने किया सन्त पापा का अभिवादन


बेथलेहेम, 25 मई सन् 2014 (सेदोक): बेथलेहेम में, फिलीस्तीनी अधिकारियों के साथ मुलाकात के अवसर पर फिलीस्तीन के राज्याध्यक्ष मुहम्मद अब्बास ने सन्त पापा फ्राँसिस के आदर में अभिवादन पत्र पढ़ा तथा कहा कि वे अपने लोगों के लिये न्यायिक एवं स्थायी शांति की कामना करते हैं।

फिलीस्तीन में सन्त पापा का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्होंने कहाः "बेथलेहोम में सन्त पापा का स्वागत करना महान सौभाग्य का विषय है क्योंकि यह स्थल शांति के राजकुमार, प्रभु येसु के जन्म का पावन स्थल है।"

उन्होंने कहा, "सन्त पापा आप विशिष्ट अतिथि हैं इसलिये कि आपका नाम फ्राँसिस है जो शांति एवं दुर्बलों की सुरक्षा का आह्वान करता है।"
उन्होंने स्मरण दिलाया कि वाटिकन तथा फिलीस्तीन के बीच दीर्घकाल से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रहे हैं इसलिये कलीसिया के परमाध्यक्ष का स्वागत करना तथा उनके वचनों को सुनना वे अपना सौभाग्य समझते हैं।
उन्होंने कहा कि "पवित्रभूमि" तीर्थयात्रियों का लक्ष्य है तथा वह समानता के अधिकारों एवं दायित्वों तथा सहअस्तित्व का आदर्श बनना चाहती है।

श्री अब्बास ने कहा कि वे अपने लोगों के लिये न्यायिक एवं स्थायी शांति की कामना करते हैं। उन्होंने कहा, "शांति प्रक्रिया अत्यन्त जटिल है विशेष रूप से इस्राएल में क़ैद फिलीस्तीनीयों के लिये। कई इस समय भूखहड़ताल पर हैं। पूर्वी फिलीस्तीन सन् 1967 ई. से क्रमबद्ध कठिनाइयों का सामना कर रहा है।" उन्होंने कहा, "इस्राएल के अधिकारियों को हम आमंत्रित करते हैं कि वे एक स्वतंत्र शहर रूप में जैरूसालेम को छोड दें।"

सन्त पापा फ्राँसिस से श्री अब्बास ने कहा कि फिलीस्तीनी लोग शांति हेतु उनके साथ प्रार्थना करने के लिये आतुर हैं। उन्होंने अपील की कि सन्त पापा अन्तरराष्ट्रीय समुदाय में अपने प्रभाव का उपयोग कर फिलीस्तीनी लोगों को पूर्ण स्वतंत्रता दिलवायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.