2014-05-25 14:24:44

फिलीस्तीन के अधिकारी महमुद अब्बास और राष्ट्रपति शिमोन को संत पापा का आमंत्रण


बेथलेहेम, रविवार 25 मई, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने बेतलेहेम में यूखरिस्तीय बलिदान के समापन के पूर्व फिलीस्तीन के अधिकारी महमुद अब्बास को वाटिकन आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि शांति के राजकुमार के जन्मस्थल बेथलेहेम से मैं आपको तथा राष्ट्रपति शिमोन पेरेस को आमंत्रित करता हूँ ताकि हम एक होकर ईश्वर से प्रार्थना करें ताकि शांति का वरदान प्राप्त हो।

वाटिकन सिटी आपलोगों के लिये एक स्थान हो जहाँ हम एक-साथ प्रार्थना कर सकें।

उन्होंने कहा कि हम सब शांति चाहते हैं। कई लोग इस अपने छोटे-छोटे कार्यों प्रकट करते हैं। कई दुःख झेल रहे हैं और धैर्यपूर्वक शांति का इन्तज़ार कर रहे हैं।

हम सबों को, विशेष करके जिनपर इसका दायित्व सौंपा गया है यह दायित्व है कि हम शांति के साधन और माध्यम बनें और इसके लिये विशेष प्रार्थऩा करें।

शांति प्राप्त करना कठिन कार्य है पर बिना शांति का जीवन अनवरत पीड़ा है।

आज इस धरा के लोग तथा पूरी दुनिया के लोग हमसे आग्रह कर रहे हैं कि हम शांति की उनकी आशा को ईश्वर के समक्ष प्रस्तुत करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.