2014-05-22 10:54:08

रोमः इटली के चीनी काथलिकों ने प्रार्थनाओं के लिये सन्त पापा का किया धन्यवाद


रोम, 22 मई सन् 2014 (एशियान्यूज़): इटली में निवास करनेवाले चीन के काथलिकों ने, प्रार्थनाओं के लिये. सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर, 24 मई को चीन में शांघाई के शेशान मरियम तीर्थ पर मनाये जा रहे समारोह के सन्दर्भ में, सन्त पापा फ्राँसिस ने, चीन में धर्म पालन की स्वतंत्रता से वंचित काथलिक धर्मानुयायियों के लिये प्रार्थना का आग्रह किया था।
ग़ौरतलब है कि इटली में जीवन यापन करनेवाले चीनी काथलिक प्रतिवर्ष शेशान के मरियम तीर्थ के समारोह के समय ही इटली के किसी तीर्थस्थल की यात्रा कर प्रार्थनाएँ अर्पित करते हैं। इस वर्ष चीनी काथलिक ट्यूरिन शहर स्थित पवित्र मुखमण्डल एवं सान्तवनादायी माँ मरियम के गिरजाघर की तीर्थयात्रा करेंगे।
तीर्थयात्रा के आयोजक एवं इटली में चीनी काथलिकों के मार्गदर्शक फादर फ्राँसिस ज़ेवियर वाँग ने एशियान्यूज़ को बताया कि इटली के विभिन्न शहरों से चीनी काथलिक, ट्यूरिन के प्रातो, तीर्थयात्रा के लिये पहुँचेंगे। इस दो दिवसीय तीर्थयात्रा के दौरान चीन के लोगों के लिये प्रार्थनाएँ अर्पित की जायेंगी।
प्रार्थना हेतु सन्त पापा की अपील के लिये आभार व्यक्त करते हुए फादर वाँग ने कहा, "सन्त पापा की अपील उचित है क्योंकि सरकार हम पर हमले कर रही है।"
विगत दिनों चीन के गिरजाघरों एवं क्रूस की प्रतिमाओं पर हुए हमलों के सन्दर्भ में उन्होंने कहा, "उन्होंने एक तीर्थस्थल पर तोड़ फोड़ मचाई, गिरजाघरों में क्रूस की प्रतिमाओं को भंग कर डाला तथा गिरजाघरों को क्षति पहुँचाई। स्थिति बिगड़ती जा रही है। चीनी ख्रीस्तीयों का जीवन सरल नहीं है इसीलिये सन्त पापा की अपील महत्वपूर्ण है जो सम्पूर्ण विश्व को चीन के लिये प्रार्थना हेतु आमंत्रित करती है। हम सन्त पापा के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।"
उन्होंने कहा, "चीन में, हालांकि, 20 वर्षों पूर्व जैसा उत्पीड़न नहीं है तथापि, धर्म पालन की पूर्ण स्वतंत्रता नहीं है जो मानवाधिकारों के विरुद्ध है। विश्व की प्रार्थना हमारे लिये आवश्यक है तथा इस नेक काम में सन्त पापा फ्राँसिस की अभिरुचि एवं प्रेम हमारे आनन्द का स्रोत है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.