2014-05-22 14:02:13

ईसाई समुदाय नई सरकार के पूर्ण सहयोग हेतु कटिबद्ध


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 22 मई 2014 (उकान)꞉ भारतीय ईसाई समुदाय, देश की नई सरकार के न्याय एवं विकास संबंधी प्रयासों में पूर्ण सहयोग देने हेतु कटिबद्ध है।
भारत में चर्चों की राष्ट्रीय परिषद (एनसीसीआई) के महासचिव माननीय रोजर गायक्वाड ने उका समाचार से बातें करते हुए कहा, ″हमें न्याय एवं शांति के लिए खड़े होना चाहिए तथा विकास हेतु सरकार की नीतियों, प्रयासों और परियोजनाओं का साथ देना चाहिए।″
उन्होंने कहा कि समाज में महिलाएँ, युवा, बच्चे, दलित, आदिवासी, असहाय तथा हाशिये पर जीवन यापन कर रहे लोगों को प्रतिष्ठापूर्ण स्थान प्राप्त हो इसके लिए, सुविधाओं को सुगमता से लागू करने हेतु ख्रीस्तीय बुलाये गये हैं। महासचिव ने कहा कि सरकार के साथ सहयोग करने के द्वारा कई बुराईयों को दूर किया जा सकता है।
मालूम हो कि 19 मई को प्राप्त चुनाव परिणाम के आधार पर भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने हेतु बहुमत प्राप्त हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.